Redmi का नया फोन लांच हो रहा है उसका नाम है रेडमी 12 इसके बारे में पूरा जानकारी देखें

news50
By -
0

 Redmi का नया फोन लांच हो रहा है उसका नाम है रेडमी 12 इसके बारे में पूरा जानकारी देखेंl


रेडमी का नया फोन लांच हो रहा है भारत में और उसका नाम है रेडमी 12 है  इसमें काफी सारा पी चर दिया जाएगा जैसे मैं इसका बैटरी इमेज होग 5000 mah इसका पीछे वाला कैमरा 3 कैमरा होगा।

आइए हम जानते हैं इसके बारे में अच्छा सा।

तो मैं आप लोगों को बता दूं कि भारत में नया फोन लांच हो रहा है रेडमी के द्वारा लांच हो रहा है फोन और उस रेडमी फोन का नाम है रेडमी 12 यह जानकारी रेडमी ऑफिशियल ने अपने ट्विटर पर लिखा है। 


Redmi 12 की एक माइक्रोसाइट तैयार की है, जिसमें फोन के डिजाइन को काफी क्लोजली दिखाया है. आने वाले दिनों में इसके स्पेसिफिकेशन से भी खुलासा किया जाएगा. हालांकि यह ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है, जिसमें स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया जा चुका है. अब ग्लोबल मार्केट और भारतीय मार्केट में आने वाले फोन के स्पेसिफिकेशन एक जैसा होंगे या नहीं, उसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.  

Redmi 12 का डिस्प्ले 


Redmi 12 के ग्लोबल वेरिएंट में 6.79 Inch का डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट्स 90Hz का है. यह फोन 198.5 ग्राम वजनी है. इस फोन में 1080 x 2460 (FHD+) रेजोल्यूशन दिया है. इसमें 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. 

 Redmi 12 का कैमरा 

Redmi 12 के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है. इसमें 8 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया है. 


Redmi 12 की ग्लोबल मार्केट में कीमत 

Redmi 12 को ग्लोबल लॉन्च किया जा चुका है, 4G 

फोन के 8GB RAM वेरिएंट की कीमत थाइलैंड में TBH 5,299 रुपये रखी है, जो भारत में करीब 12400 रुपये बैठेगी. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन भारत में 15000 रुपये से कम के सेगमेंट में लॉन्च होगा. 

मैं बता दूं कि मेरे तरफ से कैसा फोन है और आपको लिखना चाहिए कि नहीं रेडमी डुएल नया लांच फोन हुआ है और यह कई जगह चुका है और इसका सब चीज मोबाइल का बहुत ही अच्छा है और मोबाइल का लुक भी तगड़ा है और मोबाइल का पूरा अच्छा से देखना चाहता है तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं इसका फोटो चाहे आप ट्विटर पर जाकर इस गूगल रेडमी 12 सर्च करके देख सकते हैं इसका कैमरा ही मस्त लुक लगता है इसका मोबाइल भी देखने में अच्छा लगता है और इसका चार्जर भी एक नंबर है टाइप सी चार्जर है और यह मोबाइल भी एक नंबर और रेडमी का ऐसे भी मोबाइल अच्छा ही रहता है तो मैं आप को हमारी तरफ से मैं बता दूं कि रेडमी का फोन अच्छा है आप जरूर से जरूर ले लो कि ज्यादा प्राइस उतना तो नहीं है आप उस ले लेना लेकिन काफी आदमी को यह लेना चाहिए रेडमी में ऐसे ही काफी फीचर दिया जाता रेडमी का ऐसा भी फोन ठीक रहता है ज्यादा गिरता भी है तो फोन टूटता नहीं हाल है इसलिए अच्छा रेडमी डुएल में काफी फीचर देकर जाएगा पीछे का कैमरा में काफी इसमें नया लुक और नई चीज़ इसमें फीचर दी गई है आप इस फोन को जरूर से जरूर लेना ज्यादा प्राइस इसका नहीं है मैं तो जरूर लूंगा और आप भी जरूर लेना यह फोन बहुत अच्छा लग रहा है आप ले लेना यह फोन सभी आदमी को पास पैसा रहे तो आप ले लेना नहीं है तो कोई बात नहीं लेकिन आप पहले फोन के बारे में अच्छे से जान लें फोन कैसा है नहीं है आपको फोन लेना है तो आप इसको आए लोग पूरा अच्छा से देखिए और किसी भी आदमी से अपना बातचीत कर लीजिए कि फोन ठीक-ठाक है या नहीं इसको लेना चाहिए कि नहीं लेकिन मैं बता दूं कि आपके लिए फोन बेस्ट रहेगा गेमिंग के लिए भी एक नंबर फोन है वैसे भी मस्त एक नंबर मांगा था और आपसे जरूर से जरूर ले लेना तो ठीक है कृपया करें आपको यह फोन अच्छा आया हुआ तो आप जरूर से जरूर कमेंट करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)